spot_img
Wednesday, July 23, 2025
spot_img
Homeउत्तर प्रदेशरेलवे ट्रैक पर खेलते-खेलते पहुंची मूकबधिर बच्ची, रेलकर्मी ने बचाई जान

रेलवे ट्रैक पर खेलते-खेलते पहुंची मूकबधिर बच्ची, रेलकर्मी ने बचाई जान

-

नूनखार स्टेशन पर रेल ट्रैक पर पहुंची छह साल की मूकबधिर बच्ची
खुखुंदू क्षेत्र के नूनखार रेलवे स्टेशन के पास मंगलवार सुबह एक छह वर्षीय मूकबधिर बच्ची रेल ट्रैक पर पहुंच गई। यह बच्ची खेलते-खेलते घर से निकलकर ट्रैक पर आ गई थी।

ध्यान रखते हुए रेलकर्मी ने दिखाई बहादुरी, गोद में उठाकर बचाई जान
रेलवे निरीक्षण कर रहे धर्मप्रकाश पांडेय ने जैसे ही ट्रैक पर बच्ची को देखा और सामने से ट्रेन आती नजर आई, तो तुरंत दौड़कर बच्ची को गोद में उठा लिया और उसकी जान बचा ली।

थोड़ी भी देर होती तो हो सकता था बड़ा हादसा
भटनी की ओर से आ रही ट्रेन के आने में कुछ ही क्षण बाकी थे। रेलकर्मी की सतर्कता और समय पर कार्रवाई ने एक मासूम की जान बचा ली।

पुलिस ने की बच्ची की पहचान, माता-पिता को सौंपा
बच्ची मूकबधिर थी और कुछ बता नहीं पा रही थी। पुलिस ने सोशल मीडिया की मदद से उसकी पहचान करवाई और पिपरा शुक्ल गांव निवासी प्रमोद तिवारी की बेटी अंजली तिवारी के रूप में शिनाख्त की।

इंस्पेक्टर ने दी जानकारी, माता-पिता के साथ बच्ची सुरक्षित घर लौटी
इंस्पेक्टर कल्याण सिंह सागर ने बताया कि बच्ची को माता-पिता को सौंप दिया गया है और वह सकुशल अपने घर लौट गई है। ग्रामीणों ने रेलकर्मी की प्रशंसा की है।

 

Ask ChatGPT

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts