12 सूत्री ज्ञापन सौंप कर जताई नाराज़गी
राष्ट्रीय विद्यालय प्रबंधक संगठन ने मंगलवार को कलक्ट्रेट में प्रदर्शन करते हुए एएसडीएम सीमा पांडेय को डीएम के नाम संबोधित 12 सूत्री ज्ञापन सौंपा।
नए यू डायस कोड और मान्यता में भ्रष्टाचार का आरोप
संगठन ने आरोप लगाया कि बीएसए कार्यालय में नए यू डायस कोड आवंटन और स्थायी मान्यता के नाम पर प्रबंधकों का शोषण किया जा रहा है।
20 साल से एक ही पटल पर तैनात लिपिकों की जांच की मांग
संगठन ने बताया कि मान्यता से जुड़े दो लिपिक 20 वर्षों से एक ही पटल पर कार्यरत हैं, जिससे भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिल रहा है।
कार्यवाही न होने पर बीएसए कार्यालय पर धरने की चेतावनी
राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. गोस्वामी गौरव भारती ने चेतावनी दी कि यदि कार्रवाई नहीं हुई तो क्रमिक आंदोलन और धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
डाक बंगले में हुई संगठन की बैठक, समस्याओं के निदान पर चर्चा
प्रदर्शन के बाद संगठन की बैठक पीडब्लूडी डाक बंगले में प्रदेश पदाधिकारियों की देखरेख में आयोजित की गई, जिसमें समाधान के रास्तों पर विचार किया गया।