पंचदेवरी में सरकारी जमीन पर ईदगाह निर्माण को लेकर तनाव, पुलिस और प्रशासन ने हटवाया अतिक्रमण
पंचदेवरी प्रखंड के मगहिया पंचायत भवन के आगे खाली पड़ी सरकारी जमीन पर कथित रूप से ईदगाह बनाने के लिए जबरन चापाकल लगाने और ईंट गिराने की घटना सामने आई। इस पर ग्रामीणों ने जमकर विरोध किया। मामले ने तूल पकड़ा तो पुलिस और प्रशासन को मौके पर पहुंचकर अतिक्रमण हटवाना पड़ा।
आसपास के गांवों के लोगों ने किया विरोध, बोले – सार्वजनिक जमीन पर कब्जा बर्दाश्त नहीं
सैकड़ों ग्रामीण मगहिया पंचायत सरकार भवन के पास एकत्र हो गए और सरकारी जमीन पर हो रहे कथित अतिक्रमण के खिलाफ आवाज उठाई। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि मुस्लिम समुदाय के कुछ लोगों ने जबरन चापाकल लगाकर और ईंट गिराकर घेराबंदी शुरू कर दी थी।
ईदगाह निर्माण को लेकर हुआ बवाल, पहले से मिली है कब्रगाह के लिए ज़मीन
ग्रामीणों ने कहा कि मुस्लिम समुदाय को पहले ही कब्रगाह के लिए बड़ी जमीन उपलब्ध कराई गई है। इसके बावजूद अब ईदगाह के नाम पर नई जमीन कब्जाने की कोशिश की जा रही है, जो अस्वीकार्य है। इस बात को लेकर दो पक्षों में विवाद और उत्तेजना फैल गई।
पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे पिकेट प्रभारी और सीओ, लोगों को किया शांत
बवाल की सूचना मिलते ही पंचदेवरी पिकेट प्रभारी राजेश राय और अंचल पदाधिकारी तरुण कुमार रंजन पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों को शांत करने की कोशिश की और स्पष्ट किया कि जमीन सरकारी है, किसी भी पक्ष को उस पर कब्जा नहीं करने दिया जाएगा।
प्रशासन ने हटवाया चापाकल और ईंट, चेताया – दोबारा अतिक्रमण की तो होगी कड़ी कार्रवाई
अंचल अधिकारी तरुण कुमार रंजन ने मौके पर ही ईंटों को हटवाया और चापाकल को भी हटाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि यह जमीन सभी गांववालों के विवाह व अन्य सार्वजनिक आयोजनों के लिए है। यदि भविष्य में फिर से अतिक्रमण की कोशिश की गई तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल मामला शांत बताया गया है।