“लालटेन का जमाना गया, घर से लेकर खेत तक पहुंची बिजली” – रामसेवक सिंह ने बूथ बैठक में दिखाया जमीनी जोश
फुलवरिया प्रखंड के लाढ़पुर और भितरी कररिया गांव में आयोजित जदयू की पंचायत स्तरीय बैठक में पूर्व मंत्री रामसेवक सिंह ने कहा कि नीतीश सरकार की योजनाओं ने गांवों को रोशन कर दिया है। उन्होंने बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने की बात कही और कार्यकर्ताओं से जनता से सीधा जुड़ाव बनाए रखने का आह्वान किया।
बथुआ बाजार पंचायत के लाढ़पुर व कररिया पंचायत में सम्पन्न हुई महत्वपूर्ण बैठक
जदयू के “बूथ जीतो, चुनाव जीतो” अभियान के अंतर्गत लाढ़पुर और भितरी कररिया में पंचायत स्तरीय बैठकों का आयोजन किया गया। बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं और नेताओं की मौजूदगी में संगठन को बूथ स्तर पर मजबूत करने की रणनीति पर चर्चा की गई।
रामसेवक सिंह ने नीतीश सरकार की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का किया आह्वान
मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे पूर्व समाज कल्याण मंत्री रामसेवक सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार की सरकार ने विकास को घर-घर पहुंचाया है। अब कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है कि वे इन योजनाओं को जनता तक लेकर जाएं और संगठनात्मक दायित्व निभाएं।
वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में हुआ जनसंवाद, कार्यकर्ताओं में दिखा उत्साह
बैठक की अध्यक्षता लाढ़पुर में मोहन प्रसाद और भितरी कररिया में अमरजीत सिंह कुशवाहा ने की। मंच संचालन युवा जिलाध्यक्ष दीपू शर्मा ने किया। उपस्थित नेताओं में उमेश ठाकुर, सरफराज, दिनेश मिश्र, लालबाबू राम समेत कई नेता शामिल थे। सभी ने कार्यकर्ताओं को बूथ पर मजबूती से काम करने के लिए प्रेरित किया।
महिला प्रतिनिधियों से लेकर बूथ प्रभारी तक दिखे सक्रिय, संगठन को मजबूत करने का लिया संकल्प
बैठक में पंचायत स्तर के कार्यकर्ता, युवा नेता, महिला प्रतिनिधि और बूथ प्रभारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभी ने एकजुट होकर बूथ स्तर से पार्टी को मजबूत करने और जनता के बीच सक्रिय रहने का संकल्प लिया।