जनता दरबार में अधिकारियों ने सुनी आमजन की समस्याएं
18 जुलाई 2025 को समाहरणालय, गोपालगंज में आयोजित जनता दरबार में दर्जनों लोगों ने अपनी शिकायतें रखीं। इस दरबार की अध्यक्षता अपर समाहर्ता (राजस्व) श्री राजेश्वरी पांडेय और अपर समाहर्ता (आपदा प्रबंधन) श्री सादुल हसन ने की। नोडल प्रभारी के रूप में डीआरडीए निदेशक श्री राकेश चौबे मौजूद रहे।
भूमि विवाद और अतिक्रमण के मामलों की रही भरमार
जनता दरबार में सबसे ज्यादा मामले भूमि विवाद और अतिक्रमण से जुड़े रहे। बिशुनपुर पूर्वी प्रखंड के कई ग्रामीण जैसे हरिनाथ चौरसिया, सुरेंद्र यादव और मुख्तार बीन ने वासगीत पर्चा की भूमि पर कब्जा न मिलने की शिकायत की।
पेंशन, प्रमाण पत्र और नियोजन पत्र से जुड़ी शिकायतें भी सामने आईं
सीमा कुमारी (बैकुंठपुर) ने दिव्यांग पेंशन की बकाया राशि न मिलने की बात कही। जितेंद्र सिंह (कुचायकोट) ने मृत्यु प्रमाण पत्र न मिलने की शिकायत की, जबकि मंजू भारती (विजयीपुर) ने नियोजन पत्र न मिलने को लेकर आवेदन दिया।
बकाया वेतन और अन्य प्रशासनिक मामलों पर भी उठे सवाल
विशुनी चौधरी (उचकागांव) ने बकाया वेतन के भुगतान की गुहार लगाई। वहीं अन्य क्षेत्रों से भी कई लोग अपने मुद्दों को लेकर जनता दरबार पहुंचे, जिनमें थावे, भोरे, कटेया, पंचदेवरी, बरौली और विजयीपुर के निवासी शामिल रहे।
जिला प्रशासन ने दिए त्वरित कार्रवाई के निर्देश
अपर समाहर्ता (राजस्व) ने सभी मामलों की गहन सुनवाई करते हुए संबंधित अंचल अधिकारियों व थाना प्रभारियों को निर्देशित किया कि शीघ्र जांच कर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करें, जिससे लोगों को जल्द न्याय मिल सके। जिला प्रशासन ने यह भी दोहराया कि हर शुक्रवार को नियमित रूप से जनता दरबार का आयोजन जारी रहेगा।