spot_img
Tuesday, July 22, 2025
spot_img
Homeगोपालगंजमांझागढ़ में मतदाता सूची मिलान को लेकर विशेष शिविर, उप विकास आयुक्त...

मांझागढ़ में मतदाता सूची मिलान को लेकर विशेष शिविर, उप विकास आयुक्त ने किया निरीक्षण

-

मांझागढ़ में मतदाता सूची मिलान को लेकर विशेष शिविर आयोजित
माधव उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, मांझा में शुक्रवार को विशेष गहन मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान के तहत वर्ष 2025 की प्रकाशित सूची का वर्ष 2003 की सूची से मिलान कराने के लिए शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर प्राप्त गणना प्रपत्रों का सत्यापन किया गया।

उप विकास आयुक्त ने शिविर का निरीक्षण कर दिए निर्देश
शिविर के दौरान उप विकास आयुक्त कुमार निशांत विवेक ने पहुंचकर बीएलओ द्वारा किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया। मतदाता सूची मिलान में अनियमितता पाए जाने पर उन्होंने संबंधित कर्मियों को फटकार लगाई और निर्देश दिया कि कार्य को समय पर व सही तरीके से पूर्ण किया जाए।

85 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं का डेटा हो चुका है डिजिटाइज
प्राप्त जानकारी के अनुसार मांझा प्रखंड में बीएलओ द्वारा 85 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं के गणना प्रपत्रों का डिजिटलीकरण किया जा चुका है। विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत घर-घर जाकर मतदाताओं से संपर्क किया गया।

मतदाता सूची मिलान में बरती जा रही सावधानी
निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 2003 की मतदाता सूची में जिन मतदाताओं के नाम हैं, उनसे केवल सूची की छाया प्रति ली जा रही है। वहीं जिनका नाम 2003 की सूची में नहीं है, उनसे आयोग द्वारा मान्य 11 पहचान पत्रों में से किसी एक की छाया प्रति ली जा रही है।

निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पालन अनिवार्य
अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि मतदाता सत्यापन की यह प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और नियमों के अनुरूप होनी चाहिए। प्रत्येक बीएलओ को निर्देश दिया गया है कि वह हर मतदाता से सटीक दस्तावेज प्राप्त करे और मिलान कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण करे।

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts