spot_img
Monday, August 18, 2025
spot_img
Homeगोपालगंजमहारानी गांव में तेजस्वी बोले– बहनों का आशीर्वाद मेरा संबल, लौटाऊंगा करज...

महारानी गांव में तेजस्वी बोले– बहनों का आशीर्वाद मेरा संबल, लौटाऊंगा करज सूद समेत

-

महारानी गांव में तेजस्वी बोले– बहनों का आशीर्वाद मेरा संबल, लौटाऊंगा करज सूद समेत

बैकुंठपुर प्रखंड के महारानी गांव में आयोजित बहन सम्मान कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भावुक अंदाज़ में कहा कि बहनों का यह प्रेम और आशीर्वाद ही उन्हें जनसेवा की ताकत देता है। उन्होंने कहा, “हमके राउर आशीर्वाद मिलल बा। अब हम राउर करजदार बानी। जब सरकार बनी त ई करजा सूद समेत लौटाईब।”
टैग: तेजस्वी यादव, बहन सम्मान कार्यक्रम, गोपालगंज राजनीति, बिहार समाचार, राजद नेता, राखी कार्यक्रम, जनसेवा संबल, तेजस्वी वादा, तेजस्वी भाषण


गोपालगंज में बहनों ने बांधी राखी, तेजस्वी बोले– प्यार से मिला जीवन का रास्ता

कार्यक्रम में सैकड़ों महिलाओं ने तेजस्वी यादव को राखी बांधकर उन्हें आशीर्वाद दिया। तेजस्वी ने इसे जीवन की सबसे बड़ी पूंजी बताया और कहा कि जनता का प्रेम ही उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है। महिलाओं ने नारे लगाकर उनका स्वागत किया और तेजस्वी ने भी जनसेवा के संकल्प को दोहराया।
टैग: राखी समारोह, तेजस्वी यादव गोपालगंज, बहनों का सम्मान, महिला सशक्तिकरण, राजद कार्यक्रम, जनसमर्थन, बिहार राजनीति, जन सेवा भावना, तेजस्वी इमोशनल


भोजपुरी में बोले तेजस्वी– जनता से भावनात्मक रिश्ता, सरकार बनी तो रोजगार देंगे

तेजस्वी यादव ने जनसभा को भोजपुरी भाषा में संबोधित कर जनता के दिल से जुड़ाव कायम किया। उन्होंने कहा कि जब उनकी सरकार थी, तब महज 17 महीनों में 5 लाख युवाओं को नौकरी दी गई। उन्होंने रोजगार, शिक्षा और आरक्षण को प्रमुख मुद्दा बताते हुए नई सरकार बनने पर और बेहतर कार्य करने का भरोसा दिलाया।
टैग: तेजस्वी भोजपुरी भाषण, रोजगार वादा, जनसभा महारानी गांव, बिहार युवाओं को नौकरी, तेजस्वी का भाषण, आरक्षण में बढ़ोतरी, जातिगत जनगणना, युवा समर्थन, राजद रोजगार योजना


महंगाई-बेरोजगारी पर गरजे तेजस्वी– गरीब की थाली से दाल-सब्ज़ी गायब

अपने भाषण में तेजस्वी यादव ने केंद्र और राज्य सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि महंगाई चरम पर है, बेरोजगारी बढ़ रही है और सरकार आम आदमी की चिंता छोड़ चुकी है। उन्होंने कहा कि अगर फिर से मौका मिला, तो न्याय और विकास के रास्ते पर बिहार को ले जाया जाएगा।
टैग: तेजस्वी यादव हमला, महंगाई मुद्दा, बेरोजगारी संकट, गरीब की थाली, जनसभा भाषण, तेजस्वी विरोध, बिहार राजनीति, जनता की परेशानी, राजद मुद्दा आधारित


राजद नेता तेजस्वी की जनसभा में उमड़ा जनसैलाब, चाक-चौबंद रही सुरक्षा व्यवस्था

तेजस्वी यादव की सभा में हजारों ग्रामीणों और पार्टी कार्यकर्ताओं की उपस्थिति देखी गई। स्थानीय राजद नेताओं और जनप्रतिनिधियों ने उनका भव्य स्वागत किया। कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए थे। तेजस्वी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए जनता से जुड़ने की अपील की।

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts