spot_img
Tuesday, August 12, 2025
spot_img
Homeगोपालगंजजिला समन्वय समिति की बैठक में विकास योजनाओं की प्रगति पर समीक्षा

जिला समन्वय समिति की बैठक में विकास योजनाओं की प्रगति पर समीक्षा

-

समन्वय समिति की बैठक में सरकार भवन निर्माण और सोलर लाइट पर हुई चर्चा

गोपालगंज समाहरणालय में डीएम पवन कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक हुई। इसमें पंचायत सरकार भवनों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया। एलएईओ और भवन प्रमंडल को अद्यतन रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया। साथ ही, सोलर स्ट्रीट लाइट की स्थिति पर भी गंभीर समीक्षा की गई और खराब लाइटों को ठीक करने के लिए एजेंसियों से जवाब-तलब किया गया।


 प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना की धीमी प्रगति पर डीएम ने जताई नाराज़गी

जिला समन्वय समिति की बैठक में डीएम ने पीएम मातृत्व वंदन योजना की धीमी गति पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने आईसीडीएस के पदाधिकारी को 40% लक्ष्य पूरा करने का निर्देश दिया। साथ ही, आंगनबाड़ी केंद्रों पर मनरेगा से बन रहे भवनों की समीक्षा करते हुए लंबित योजनाओं की रिपोर्ट शाम तक देने का निर्देश दिया गया।


आंगनबाड़ी केंद्रों की योजनाएं लंबित, डीएम ने रिपोर्ट तलब की

बैठक के दौरान डीएम ने मनरेगा से स्वीकृत आंगनबाड़ी भवनों की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने 406 लंबित योजनाओं की सूची जल्द उपलब्ध कराने को कहा। शौचालय निर्माण की रिपोर्ट में त्रुटियां पाए जाने पर उसमें सुधार का निर्देश भी दिया गया।


 पशु टीकाकरण और बाढ़ की तैयारियों पर हुई चर्चा, दवाएं उपलब्ध

जिला पशुपालन पदाधिकारी ने बताया कि डीसीपी टीकाकरण कार्यक्रम जारी है। प्रत्येक प्रखंड में मोबाइल पशु चिकित्सा वाहन तैनात है, जो टोल फ्री कॉल पर सक्रिय रहते हैं। साथ ही बाढ़ को लेकर 30 प्रकार की आवश्यक दवाएं उपलब्ध होने की जानकारी दी गई।


 नलकूप मरम्मत और नहर सफाई के निर्देश, सिंचाई पर फोकस

बैठक में लघु सिंचाई प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता ने राज्यकीय नलकूपों की स्थिति बताई। डीएम ने निर्देश दिया कि जो नलकूप तकनीकी खराबी से बंद हैं, उन्हें तत्काल चालू कराया जाए। वहीं, सारण नहर प्रमंडल को सफाई और जलापूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts