टास्क फोर्स बैठक में डीएम ने जताई नाराज़गी, एफआईआर की चेतावनी
गोपालगंज समाहरणालय में धान अधिप्राप्ति की समीक्षा को लेकर टास्क फोर्स की बैठक आयोजित हुई। बैठक में डीएम पवन कुमार सिन्हा ने पाया कि कई पैक्स अभी भी अधिप्राप्ति में विफल हैं। उन्होंने 8 अगस्त की डेडलाइन तय करते हुए चेतावनी दी कि इसके बाद एफआईआर कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
धान अधिप्राप्ति में लापरवाही: सभी पैक्स पर स्टॉक वेरिफिकेशन के बाद खुली पोल
डीएम द्वारा कराए गए स्टॉक वेरिफिकेशन में यह पाया गया कि अधिकांश पैक्स के पास धान का स्टॉक उपलब्ध है, फिर भी अधिप्राप्ति नहीं हो रही। इस पर गहरी नाराज़गी जताते हुए डीएम ने सख्त कार्रवाई का संकेत दिया।
जिला प्रशासन का अल्टीमेटम: 8 अगस्त तक नहीं किया अधिप्राप्ति तो होगी एफआईआर
जिला सहकारिता पदाधिकारी व सभी प्रखंड सहकारिता पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे 8 अगस्त तक धान अधिप्राप्ति पूरी करें, अन्यथा एफआईआर दर्ज कर दोषियों को जेल भेजा जाएगा।
लॉट के बहाने पर डीएम सख्त, कहा- चावल आपूर्ति में कोताही बर्दाश्त नहीं
पैक्स द्वारा धान के लॉट नहीं मिलने की शिकायत पर डीएम ने कहा कि यह केवल बहाना है। स्टॉक उपलब्ध होने के बावजूद चावल की आपूर्ति नहीं करना गंभीर लापरवाही है। अब सीधे कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
गोपालगंज में खरीफ अधिप्राप्ति को लेकर प्रशासन सख्त, कुर्की-नीलामी तक की चेतावनी
जिला प्रशासन ने साफ कर दिया है कि यदि धान अधिप्राप्ति में कोताही बरती गई, तो एफआईआर के साथ दोषियों पर कुर्की-नीलामी जैसी कठोर कार्रवाई होगी।