भोरे बाजार में श्रम विभाग की टीम ने छापेमारी कर दो बाल श्रमिकों को मुक्त कराया और संबंधित दुकानदारों पर प्राथमिकी दर्ज की। खजुराहा मोड़ स्थित सत्यम स्वीट्स और चारमुहानी पर मोटर गैराज में बाल श्रम की सूचना पर कटेया श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी अंकुर राय, हथुआ के मनोज कुमार, और पंचदेवरी के विकास कुमार ने धावा दल के साथ बुधवार को कार्रवाई की। छापेमारी के दौरान बाजार के विभिन्न होटलों और रिपेयरिंग सेंटरों की भी जांच की गई। कार्रवाई की खबर से आस-पास के दुकानदारों में खलबली मच गई। मुक्त कराए गए श्रमिकों को सुरक्षित स्थान पर भेजा गया।