मांझागढ़ (गोपालगंज) – शराबबंदी के तहत आरक्षी अधीक्षक के निर्देश पर मांझागढ़ पुलिस ने साहपुर में छापेमारी कर 17 लीटर शराब के साथ तीन शराब कारोबारियों को गिरफ्तार किया। गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में मोहन लाल साह, चंदा मियां और मुन्ना कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। इस संबंध में थाना प्रभारी संग्राम सिंह ने जानकारी दी। पुलिस की त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।