गोपालगंज: भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी श्री प्रशांत कुमार सी एच द्वारा आज दिनांक 3 दिसंबर को गोपालगंज स्थित ईवीएम वेयरहाउस का त्रैमासिक औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान उप निर्वाचन पदाधिकारी और विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ वेयरहाउस के अंदर की सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।
निरीक्षण के दौरान जिला पदाधिकारी ने वेयरहाउस के सील खोलवाए और सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से सभी सुरक्षा उपायों का अवलोकन किया। सभी व्यवस्थाएँ संतोषजनक पाई गईं। उन्होंने सीसीटीवी डिस्प्ले और सभी सीसीटीवी कैमरों की कार्यप्रणाली की भी जांच की।
वेयरहाउस की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों को आवश्यक निर्देश दिए गए। साथ ही, नगर परिषद को साफ-सफाई संबंधी भी निर्देश दिए गए।
निरीक्षण के दौरान वरीय कोषागार पदाधिकारी श्री शशिकांत आर्य, उप निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. शशि प्रकाश राय, बहुजन समाज पार्टी के जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद सलाउद्दीन, भाकपा माले के जिला अध्यक्ष सुभाष सिंह, कांग्रेस पार्टी के जिला प्रवक्ता राकेश तिवारी, और अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।