गोपालगंज: बिहार फूड एलाइड वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष श्री चंद्रप्रकाश सिंह के निदेशानुसार और सरकार द्वारा निर्धारित 11.64 प्रति बोरा देने की मांगों को लेकर आज हथुआ सहित सभी SFC गोदामों पर धरना प्रदर्शन किया गया।ज्ञात हो कि SFC द्वारा प्रति बोरा 4.55 रुपये दिए जा रहे हैं, जो श्रम विभाग द्वारा निर्धारित न्यूनतम दर का खुल्लम-खुल्ला उल्लंघन है। यूनियन ने इस निर्णय को लेकर कड़ा विरोध व्यक्त किया है और सरकार से तुरंत मुआवजे में वृद्धि की मांग की है।धरना प्रदर्शन में फूड एलाइड वर्कर्स यूनियन गोपालगंज के जिला अध्यक्ष कर्ण प्रताप सिंह, महामंत्री सह जिला इंटक अध्यक्ष श्री ताहिर हुसैन, श्री बसंत यादव, हरेंद्र मांझी, रमाकांत राय, सुदामा मांझी, विनोद राम, बिहारी प्रसाद सहित दर्जनों मजदूर पालदार उपस्थित थे। प्रदर्शनकारियों ने सरकार से इन गरीब मजदूरों के साथ हो रही नाइंसाफी को दूर करने का आग्रह किया है।कार्यकर्ताओं ने कहा कि आज के महंगाई के दौर में सरकार द्वारा मजदूरों को दिया जा रहा न्यूनतम मुआवजा न केवल असंवेदनशील है, बल्कि यह इन मजदूरों के परिवारों की बुनियादी जरूरतों को पूरा करने में भी असमर्थ है।