गोपालगंज: बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के सोनवलिया बांध के पास सोमवार रात शादी समारोह से घर लौट रहे एक चौकीदार की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। शव पास के खेत में पड़ा मिला और हत्या के बाद काली मंदिर में खून चढ़ाने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।मृतक की पहचान बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के बंगरा गांव निवासी झमिंद्र राय के रूप में की गई। वह बैकुंठपुर थाना में चौकीदार के रूप में कार्यरत थे। सोमवार की शाम वे एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे और देर रात जब वे घर लौट रहे थे, तो अज्ञात अपराधियों ने उन्हें चाकू मारकर हत्या कर दी। उनका शव बांध के पास एक खेत में पाया गया।
वहीं, बांध के दूसरे ओर स्थित काली मंदिर से खून बरामद हुआ है, जिससे आशंका जताई जा रही है कि हत्या के बाद खून को मंदिर में चढ़ाया गया था।मृतक के घर देर रात न पहुंचने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की और अंततः शव को बांध के पास पाया। शव मिलने की सूचना जैसे ही इलाके में फैली, पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक के भाई ने दावा किया कि शराब माफिया द्वारा उनकी हत्या की गई है।
पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित ने घटना स्थल का दौरा किया और गहन जांच की। उन्होंने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए एक विशेष टीम (SIT) का गठन किया गया है। इसके साथ ही एफएसएल टीम द्वारा खून के साक्ष्य एकत्रित किए जा रहे हैं।एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि मृतक चौकीदार झमिंद्र राय बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव निवासी थे। वह सोमवार को शादी समारोह में शामिल होकर घर लौट रहे थे, तभी अपराधियों ने उन्हें चाकू मारकर हत्या कर दी। मामले की जांच में एसआईटी जुटी हुई है और जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।

शादी समारोह से लौट रहे चौकीदार की चाकू मारकर हत्या, काली मंदिर में चढ़ाया खून, पुलिस जांच में जुटी
-