spot_img
Sunday, July 27, 2025
spot_img
Homeदेवरियाआयोजित शिविर में दिव्यांग बच्चों को सहायक उपकरण वितरण

आयोजित शिविर में दिव्यांग बच्चों को सहायक उपकरण वितरण

-

देवरिया 09 दिसंबर : आज बीआरसी बरहज में दिव्यांग बच्चों के लिए सहायक उपकरण वितरण शिविर का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम लिमिटेड (एलिम्को), कानपुर के सहयोग से आयोजित हुआ। इस शिविर में 90 दिव्यांग बच्चों को उनकी जरूरतों के अनुसार कुल 125 सहायक उपकरण वितरित किए गए। इनमें 11 ट्राई साइकिल, 14 व्हील चेयर, 19 कैलीपर, 12 रोलेटर, 4 वॉकिंग स्टिक, 10 सीपी चेयर, 5 स्मार्ट केन, 5 ब्रेल किट, 23 एमआर किट और 22 श्रवण यंत्र शामिल हैं।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष बरहज, श्रीमती श्वेता जायसवाल ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि विभाग की इस योजना से दिव्यांग बच्चों को बड़ी राहत मिलेगी। इससे न केवल उनकी विद्यालय आने-जाने की सुविधा बढ़ेगी, बल्कि वे आत्मनिर्भर भी बनेंगे।

कार्यक्रम के दौरान एलिम्को की टीम ने बच्चों का मूल्यांकन कर उपकरणों का वितरण सुनिश्चित किया। शिविर में उपस्थित जिला समन्वयक ज्ञानेन्द्र सिंह ने बताया कि जनपद में कुल 4505 दिव्यांग बच्चों को चिन्हित किया गया है, जिनमें से 4498 बच्चे परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत हैं। इन बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए जिले में 52 विशेष शिक्षक और एक फिजियोथेरेपिस्ट कार्यरत हैं, जो नियमित रूप से शैक्षिक और शारीरिक सहायता प्रदान कर रहे हैं। शिविर का उद्देश्य उन बच्चों को सहायक उपकरण उपलब्ध कराना है, जिन्हें विद्यालय आने-जाने, देखने या सुनने में कठिनाई हो रही थी। इन उपकरणों के उपयोग से अब ये बच्चे विद्यालय जाने में सक्षम होंगे और शिक्षा की मुख्य धारा से जुड़कर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि इस योजना का अगला शिविर 10 दिसंबर 2024 को बीआरसी लार, देवरिया में आयोजित किया जाएगा।

इस अवसर पर उपजिलाधिकारी बरहज अंगद यादव, जिला समन्वयक समेकित शिक्षा ज्ञानेंद्र सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी राजकिशोर सिंह और विशेष शिक्षक संतोष पाण्डेय, ओंकार पाण्डेय, विजय कुमार पाण्डेय, परमात्मा सिंह, रामप्रसाद पाठक, मणिन्द्र सिंह, रामनयन यादव, करमचन्द्र और विनोद कुमार ने उपस्थित रहकर कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया।

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts