spot_img
Sunday, July 27, 2025
spot_img
Homeदेवरियाशिक्षा और विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक में तेज कार्यप्रगति के निर्देश

शिक्षा और विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक में तेज कार्यप्रगति के निर्देश

-

देवरिया: मुख्य विकास अधिकारी प्रत्यूष पाण्डेय की अध्यक्षता में जिला शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति और जनपदीय टास्क फोर्स की बैठक विकास भवन स्थित गांधी सभागार में आयोजित हुई। बैठक में जिले के विभिन्न विद्यालयों में चल रहे विकास कार्यों और योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई और संबंधित अधिकारियों को कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए गए।

समीक्षा के मुख्य बिंदु:

  1. सीडब्ल्यूएसएन शौचालय निर्माण:
    • 2120 विद्यालयों में से 1442 विद्यालयों में शौचालय कार्य पूरा।
    • 66 विद्यालयों में कार्य प्रगति पर, 63 में भूमि विवाद।
    • खंड शिक्षा अधिकारियों को साप्ताहिक बैठक कर कार्ययोजना प्रस्तुत करने का निर्देश।
  2. चहारदीवारी निर्माण:
    • 1843 विद्यालयों में निर्माण पूरा, 277 में कार्य अधूरा।
    • 59 विद्यालयों में भूमि विवाद और 41 में भूमि उपलब्ध नहीं।
  3. विद्युत कनेक्शन:
    • 97 विद्यालयों के लिए धनराशि स्वीकृत, लेकिन 16 में ही कनेक्शन।
    • शेष कार्य एक सप्ताह में पूरा करने का निर्देश।
  4. अतिरिक्त कक्षा-कक्ष निर्माण:
    • 13 कक्षाओं में 7 का ले-आउट और 6 का 25% कार्य पूरा।
    • 31 दिसंबर 2024 तक सभी कार्य पूरा करने का निर्देश।
  5. जर्जर भवनों का ध्वस्तीकरण:
    • 208 भवनों में से 45 का ध्वस्तीकरण पूरा, 163 का कार्य लंबित।
    • 30 दिसंबर 2024 तक कार्य पूरा न होने पर कार्रवाई का निर्देश।
  6. डीबीटी योजना:
    • 216834 बच्चों में से 184816 को लाभान्वित।
    • 6675 बच्चों का आधार लिंक न होने पर बैंक से समन्वय स्थापित करने का निर्देश।

अन्य निर्देश:

  • ऑपरेशन कायाकल्प के तहत 19 पैरामीटर्स को संतृप्त करने पर जोर।
  • 14 पीएम श्री विद्यालयों में निर्माण कार्य 30 दिसंबर तक पूरा करने का निर्देश।
  • प्रेरणा पोर्टल पर डीबीटी लाभार्थियों का फोटो अपडेट सुनिश्चित करने की अपील।

बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला समाज कल्याण अधिकारी, खंड विकास अधिकारी, सर्व शिक्षा अभियान के समन्वयक सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts