spot_img
Monday, July 28, 2025
spot_img
Homeदेवरियासोलर प्लांट से रोशन हुआ मेहरौना विद्यालय: डीएम ने निभाया वादा

सोलर प्लांट से रोशन हुआ मेहरौना विद्यालय: डीएम ने निभाया वादा

-

देवरिया: देवरिया जिले के मेहरौना स्थित राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय को अब बिजली कटौती की समस्या से निजात मिल गई है। जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल की पहल पर एचडीएफसी बैंक के सीएसआर फंड से विद्यालय में 25 केवीए क्षमता का सोलर प्लांट स्थापित किया गया। 40 लाख रुपये की लागत से स्थापित इस प्लांट में 45 सोलर पैनल लगाए गए हैं, जो अब निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करेंगे।

गत अगस्त में विद्यालय निरीक्षण के दौरान डीएम ने छात्रों से असमय बिजली कटौती की समस्या का समाधान करने का वादा किया था। इसे पूरा करते हुए उन्होंने एचडीएफसी बैंक से सहयोग लिया। सोलर प्लांट की शुरुआत से छात्रों को गर्मी और बिजली कटौती की समस्याओं से मुक्ति मिल गई है।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा, “शिक्षा के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराना प्रशासन की प्राथमिकता है। यह सोलर प्लांट छात्रों के लिए एक नई शुरुआत है। अब वे बिना किसी बाधा के अपनी पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित कर सकते हैं।”

कार्यक्रम में उपस्थित छात्रों ने डीएम के प्रयासों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर एडीएम वित्त एवं राजस्व अरुण कुमार राय, एसडीएम सदर विपिन द्विवेदी, और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

 

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts