spot_img
Sunday, July 27, 2025
spot_img
Homeगोपालगंजविभिन्न योजनाओं के तहत लाभुकों को चेक देकर किया गया सम्मानित, 14,516...

विभिन्न योजनाओं के तहत लाभुकों को चेक देकर किया गया सम्मानित, 14,516 छात्राओं को 36.29 करोड़ की राशि का वितरण

-

गोपालगंज जिला समाहरणालय सभागार में योजना वितरण दिवस का आयोजन किया गया, जहां प्रभारी मंत्री कृष्णनंदन पासवान और जिलाधिकारी प्रशांत कुमार सीएच ने विभिन्न सरकारी योजनाओं के तहत लाभुकों को चेक देकर सम्मानित किया।
मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना के तहत जिले की 14,516 छात्राओं को प्रति छात्रा 25,000 रुपये की दर से कुल 36.29 करोड़ रुपये प्रदान किए गए। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत 5,600 लाभुकों को प्रथम, 5,148 को द्वितीय और 3,323 को तृतीय किस्त की राशि दी गई, जबकि 897 आवासों का निर्माण पूरा किया जा चुका है।
अनुकंपा आधारित जन वितरण प्रणाली योजना में 9 लाभुकों को अनुज्ञप्ति पत्र दिए गए, जबकि अभियान बसेरा-2 के तहत 63 भूमिहीन लाभुकों को भूमि पर्चा प्रदान किया गया। अनुग्रह अनुदान योजना में 10 मृतक आश्रितों को आर्थिक सहायता दी गई। दिव्यांगजन सशक्तिकरण योजना के तहत 34 लाभुकों को सहायक उपकरण वितरित किए गए।
प्रभारी मंत्री ने जिला प्रशासन के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ शीघ्रता से आमजन तक पहुंचाने का यह प्रयास सराहनीय है।

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts