गोपालगंज।। सरकार द्वारा गांव-गांव में सोलर लाइट लगाने का कार्य जारी है, जिसमें पहले चरण में प्रत्येक वार्ड में चार स्थानों पर लाइटें लगाई गई हैं। बिहार सरकार ने इस कार्य के लिए ब्रेडा कंपनी को अधिकृत किया है, जो प्रति सोलर लाइट 31,600 रुपये में स्थापित कर रही है। हालांकि, कई जगहों पर यह लाइटें पहले दिन से ही सही तरीके से काम नहीं कर रही हैं।
गांवों में लगाए गए अधिकांश सोलर लाइट लगातार फ्लिकering कर रहे हैं, जिससे स्थानीय लोगों की आंखों पर बुरा असर पड़ रहा है। आधे से अधिक लाइटें इसी स्थिति में जल रही हैं, जिससे ग्रामीणों में नाराजगी बढ़ रही है। लोग मुखिया पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा रहे हैं और इस घटिया सोलर लाइट को लेकर विरोध जता रहे हैं।
सदर प्रखंड के बसडीला पंचायत में मुखिया प्रतिनिधि अरविंद मिश्रा ने बताया कि सरकार द्वारा अधिकृत एजेंसी से सोलर लाइट लगवाना उनकी मजबूरी है और एजेंसी ने ही घटिया लाइटें लगाई हैं। उन्होंने बताया कि इस समस्या की शिकायत जिला प्रशासन से कई बार की जा चुकी है, लेकिन प्रशासन केवल आश्वासन दे रहा है। एक महीने से ज्यादा समय बीत जाने के बावजूद लाइटें बदली नहीं गई हैं।
ग्रामीणों को लग रहा है कि मुखिया जानबूझकर खराब गुणवत्ता वाली लाइटें लगवा रहे हैं, लेकिन मुखिया प्रतिनिधि का कहना है कि भुगतान सरकार के निर्देशानुसार एजेंसी को करना अनिवार्य है और कीमत भी सरकार द्वारा तय की गई है। प्रशासन का कहना है कि कंपनी को अच्छी गुणवत्ता की लाइट लगाने का नोटिस दिया गया है, लेकिन अब तक केवल कागजों में ही कार्रवाई हो रही है। इस वजह से लोगों को सोलर लाइट से लाभ मिलने की बजाय परेशानी हो रही है।
