गोपालगंज के न्यू ज्ञान लोक कम्पीटिशन स्कूल मिश्रबतरहाँ के चार छात्रों का चयन राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल अजमेर और बैंगलुरु के लिए हुआ है। इस उपलब्धि पर एसपी गोपालगंज आईपीएस अवधेश दीक्षित ने छात्रों को शुभकामनाएं और बधाई दी। मुख्य अतिथि हथुआ डीएसपी आनंद मोहन, फुलवरिया सीओ बीरबल वरुण, बीडीओ पूजा और थानाध्यक्ष पप्पू कुमार ने छात्रों को सम्मानित किया। स्कूल के एमडी पंचालाल गुप्ता ने पदाधिकारियों के सहयोग के लिए आभार जताया। चयनित छात्रों में भोरे प्रखंड के आदर्श कुमार का राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल अजमेर, पश्चिम चंपारण जिले के हर्षवर्धन राज का राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल बैंगलुरु, फुलवरिया प्रखंड के साहिल अंसारी का राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल अजमेर और भवानी छापर कोयलादेवा के अल्तमस अंसारी का राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल बैंगलुरु में चयन हुआ है। राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल में सिविलियन के लिए केवल 30% सीटें आरक्षित होती हैं, ऐसे में एक ही स्कूल से चार छात्रों का चयन गोपालगंज और बिहार के लिए गर्व की बात है।