spot_img
Saturday, July 26, 2025
spot_img
Homeदेवरियादेवरही माता मंदिर में महाआरती और आतिशबाजी से गूंजा श्रद्धा का संगम,...

देवरही माता मंदिर में महाआरती और आतिशबाजी से गूंजा श्रद्धा का संगम, विधायक, डीएम और जिला पंचायत अध्यक्ष ने की आरती

-

देवरिया: चैत्र नवरात्रि के छठे दिन देवरिया के प्रसिद्ध देवरही माता मंदिर में भक्ति और श्रद्धा की अनोखी छटा देखने को मिली। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के बीच महाआरती का आयोजन हुआ, जिसमें विधायक जयप्रकाश निषाद, जिलाधिकारी दिव्या मित्तल, और जिला पंचायत अध्यक्ष पंडित गिरीश चंद तिवारी ने मां की आरती कर जनपदवासियों की मंगलकामना की।

मंदिर में देवी के नौ स्वरूपों की भव्य झांकियां सजी हुई हैं, जो दर्शनार्थियों के आकर्षण का केंद्र बनी हैं। दुर्गासप्तशती पाठ, प्रसाद वितरण और पूजा अनुष्ठान से मंदिर परिसर भक्तिरस में डूबा रहा।

5 अप्रैल को शाम 7 बजे महाआरती के बाद भव्य आतिशबाजी का आयोजन किया जाएगा।
6 अप्रैल की सुबह पूर्णाहुति हवन के साथ नवरात्रि पूजन का समापन होगा।

डीएम दिव्या मित्तल ने श्रद्धालुओं की भागीदारी पर आभार जताया और व्यवस्थाओं की स्वयं मॉनिटरिंग करते हुए अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे, भीड़ प्रबंधन, स्वच्छता, पेयजल और पार्किंग व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त किया गया है।

इस मौके पर एडीएम वित्त एवं राजस्व अरुण राय, एडीएम प्रशासन जैनेंद्र सिंह, एसडीएम श्रुति शर्मा, तहसीलदार केके मिश्रा, ईओ संजय तिवारी समेत अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts