शराबबंदी लागू प्रदेश बिहार के गोपालगंज जिले से एक शर्मनाक मामला सामने आया है।
कुचायकोट थाना में तैनात एक चौकीदार पर महिला से सरेआम दुर्व्यवहार का आरोप लगा है।
बताया जा रहा है कि आरोपी चौकीदार नशे की हालत में था और उसने सार्वजनिक स्थल पर महिला के साथ बदसलूकी की।
चौकीदार की पहचान गोविंद यादव के रूप में हुई है।
इस पूरे मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित ने गंभीरता दिखाई है और जांच कर उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।
घटना से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल बताया जा रहा है, लेकिन इस वायरल वीडियो की पुष्टि पब्लिक टाइम्स नहीं करता है।
यह मामला कानून व्यवस्था और शराबबंदी कानून की जमीनी हकीकत पर गंभीर सवाल खड़े करता है।