spot_img
Sunday, July 27, 2025
spot_img
Homeदेवरियाथाना खुखुन्दू पुलिस अन्तर्राज्यीय चोर गिरोह का किया गया पर्दाफाश, 02 महिलाएं...

थाना खुखुन्दू पुलिस अन्तर्राज्यीय चोर गिरोह का किया गया पर्दाफाश, 02 महिलाएं सहित कुल 08 अभियुक्त गिरफ्तार, चोरी का माल बरामद ।

-

पुलिस अधीक्षक देवरिया श्री विक्रान्त वीर द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी श्री सुनील कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी सलेमपुर श्री दीपक शुक्ल के कुशल पर्यवेक्षण में थाना खुखुन्दू पुलिस द्वारा दिनांक 10.05.2025 को मुखबिर की सूचना पर मुसैला चौराहे के पास से 02 महिलाओं सहित कुल 08 अभियुक्तों 1. भगवान सिंह पुत्र हीरालाल निवासी ग्राम पचेरी थाना पचेरी जिला खेतङी राजस्थान, 2. गंगाराम पुत्र भगवान सिंह निवासी ग्राम पचेरी थाना पचेरी जिला खेतङी राजस्थान, 3. राहुल पुत्र रामबाबू ग्राम पचेरी थाना पचेरी जिला खेतङी राजस्थान, 4. सूरज पुत्र भगवान सिंह ग्राम पचेरी थाना पचेरी जिला खेतङी राजस्थान, 5. राहुल पुत्र सुरेश निवासी रुधिइकरन थाना चेकसाया जिला भरतपुर राजस्थान, 6. राम प्रकाश पुत्र पन्नालाल निवासी चकघरवारी थाना डीग जिला डीग राजस्थान, 7. सुन्दरी पत्नी राम प्रकाश निवासी चकघरवारी थाना डीग जिला डीग राजस्थान तथा 8. गीता पत्नी सूरज ग्राम पचेरी थाना पचेरी जिला खेतङी राजस्थान को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से कुल 03 अदद चैन, दो जोड़ी कान की बाली, 01 मंगलसूत्र का लाकेट, 01 ओम , 01 अंगूठी, 02 लाकेट सभी पीली धातु व 11 पायल, 02 कड़ा , 27 बिछिया, 05 टूटे टुकड़े सफेद धातु के साथ 78470 रू नगद बरामद हुए ।

पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तों से बरामद पैसे व ज्वैलरी के सम्बन्ध में पूछताछ के क्रम में उनके द्वारा बताया गया कि हम लोगों द्वारा मिलकर अलग-अलग स्थानों से रिक्शे–आटो आदि वाहनों में बैठकर चोरी करते हैं और अपने दूसरे साथी को दे देते हैं और अभी कुछ दिन पहले ही हम लोगों द्वारा मुसैला चौराहे से एक महिला का पर्स चोरी किया था जिसमें 80,000 हजार रुपए थे और आभुषणों के सम्बन्ध में बताया गया कि इसे हम लोगों द्वारा मगहरा चौराहे पर स्थित एक आभूषण की दूकान से और देवरिया शहर में ई-रिक्शा में एक महिला के गले से चुरा लिया गया और पुरैना में सड़क पर एक महिला के गले से झपट्टा मारकर ले लिया गया था ।

पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों से पूंछताछ व जांच से पाया गया कि थाना खुखुन्दू पर चोरी के सम्बन्ध में 02 अभियोगों क्रमशः1.मु0अ0सं0- 97/2025 धारा 303(2) बीएनएस व 2.मु0अ0सं- 366/2024 धारा 305(a) बीएनएस व थाना सलेमपुर पर पंजीकृत 01 अभियोग मु0अ0सं0- 90/2025 धारा 304(2) बीएनएस व थाना कोतवाली पर पंजीकृत 01 अभियोग मु0अ0सं0- 484/2025 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत हैं । अभियुक्तों की निशानदेही से सलेमपुर मटियरा मार्ग के पास स्थित झाड़ियों से एक मोटरसाइकिल वाहन भी बरामद किया गया है । जिसके सम्बन्ध में जांच की जा रही है ।

पुलिस टीम द्वारा बरामद माल को कब्जे में लेकर अभियुक्तों को हिरासत में लेकर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

इस प्रकार पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी से थाना खुखुन्दू पर पंजीकृत 02 अभियोगों व थाना कोतवाली व थाना सलेमपुर पर पर पंजीकृत 01-01 अभियोग का सफल अनावरण भी किया गया ।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण:-
1.भगवान सिंह पुत्र हीरालाल निवासी ग्राम पचेरी थाना पचेरी जिला खेतङी राजस्थान ।
2.गंगाराम पुत्र भगवान सिंह निवासी ग्राम पचेरी थाना पचेरी जिला खेतङी राजस्थान ।
3.राहुल पुत्र रामबाबू ग्राम पचेरी थाना पचेरी जिला खेतङी राजस्थान ।
4.सूरज पुत्र भगवान सिंह ग्राम पचेरी थाना पचेरी जिला खेतङी राजस्थान ।
5.राहुल पुत्र सुरेश निवासी रुधिइकरन थाना चेकसाया जिला भरतपुर राजस्थान ।
6.राम प्रकाश पुत्र पन्नालाल निवासी चकघरवारी थाना डीग जिला डीग राजस्थान ।
7.सुन्दरी पत्नी राम प्रकाश निवासी चकघरवारी थाना डीग जिला डीग राजस्थान ।
8.गीता पत्नी सूरज ग्राम पचेरी थाना पचेरी जिला खेतङी राजस्थान ।

बरामदगी का विवरण:-

1- 03 अदद चैन, दो जोड़ी कान की बाली, 01 अदद मंगलसूत्र का लाकेट, 01 एदद ओम , 01 अदद अंगूठी 02 अदद लाकेट सभी पीली धातु
2-11 अदद पायल, दो अदद कड़ा , 27 अदद बिछिया ,05 अदद टूटे टुकड़े सफेद धातु के अनुमानित कीमत 35 हजार रूपया
3- नगद राशि 78470 रू/-
4- एक चोरी की बाइक

गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरणः-
1.प्रभारी निरीक्षक श्री कल्याण सिंह सागर थाना खुखुन्दू जनपद देवरिया ।
2.उ0नि0 नितिन यादव थाना खुखुन्दू जनपद देवरिया ।
3.उ0नि0 मनीष सिंह थाना खुखुन्दू जनपद देवरिया ।
4.मु0आ0 अशोक यादव थाना खुखुन्दू जनपद देवरिया ।
5.कां0 चन्द्रशेखर कुमार थाना खुखुन्दू जनपद देवरिया ।
6.म0आ0 आकाक्षा पटेल थाना खुखुन्दू जनपद देवरिया ।
7.म0आ0 शांति कुशवाहा थाना खुखुन्दू जनपद देवरिया ।

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts