पुलिस अधीक्षक देवरिया श्री विक्रान्त वीर के निर्देशन में आज दिनांक 04.06.2025 को यातायात प्रभारी देवरिया श्री गुलाब सिंह मय यातायात पुलिस देवरिया द्वारा दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु अभियान चलाकर न्यू कॉलोनी, साकेत नगर एव सिविल लाइन रोड पर सड़क पर गाड़ी खड़ा करने वालो के विरुद्ध एम0वी0 एक्ट में कार्यवाही की गयी, जिसमें 118 वाहनों का ई-चालान किया गया तथा 05 वाहनों को सीज किया गया और वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने हेतु जागरूक किया गया ।
इस प्रकार की कार्रवाई के माध्यम सेः-
1.यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित किया जाता है ।
2.दुर्घटनाओं की रोकथाम में मदद मिलती है।
3.वाहन चालकों को यह संदेश दिया जाता है कि यातायात के नियमों का उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी ।