spot_img
Sunday, July 27, 2025
spot_img
Homeदेवरियाजनपद में 32.5 लाख पौधारोपण का लक्ष्य, सचिव नगर विकास अजय शुक्ला...

जनपद में 32.5 लाख पौधारोपण का लक्ष्य, सचिव नगर विकास अजय शुक्ला ने विकास कार्यों की समीक्षा

-

शासन द्वारा जनपद के लिए नामित नोडल अधिकारी एवं सचिव, नगर विकास विभाग, श्री अजय कुमार शुक्ला ने आज विकास भवन स्थित गांधी सभागार में जनपद में संचालित विभिन्न योजनाओं, आईजीआरएस प्रकरणों, सीएम डैशबोर्ड एवं सीएमआईएस पोर्टल पर दर्ज परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि शासन की मंशा के अनुरूप समस्त कल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से किया जाए।
श्री शुक्ला ने आगामी गंगा दशहरा एवं बकरीद पर्वों के दृष्टिगत जनपद में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रतिबंधित श्रेणी के पशुओं की बलि किसी दशा में न होने दी जाए। धार्मिक स्थलों की स्वच्छता सुनिश्चित की जाए तथा सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने के लिए प्रशासनिक सतर्कता आवश्यक है।
उन्होंने 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों की भी समीक्षा की और कहा कि 15 जून से 21 जून के मध्य योग सप्ताह का आयोजन किया जाएगा। इसके अंतर्गत तहसील, ब्लॉक एवं जनपद स्तर पर व्यापक कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। योग संस्थाओं की सहभागिता से जनमानस को योग के लाभों की जानकारी दी जाए और अधिकाधिक लोगों को जोड़ने का प्रयास हो।
नोडल अधिकारी ने बताया कि जुलाई के प्रथम सप्ताह में वृक्षारोपण का वृहद अभियान संचालित किया जाएगा, जिसके अंतर्गत जनपद में 32.5 लाख पौधों का रोपण प्रस्तावित है। उन्होंने सभी विभागों को निर्देशित किया कि पूर्व से ही स्थलों का चिन्हांकन कर गड्ढों की खुदाई मानसून पूर्व सुनिश्चित कर लें। पौधों की सुरक्षा एवं देखरेख पर भी विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने सभी से आह्वान किया कि हर व्यक्ति “एक पेड़ मां के नाम” अवश्य लगाए।
उन्होंने बाढ़ नियंत्रण से संबंधित निर्माणाधीन 14 परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि सभी परियोजनाओं को 15 जून तक सुरक्षित स्तर तक पहुंचाया जाए तथा 30 जून तक किसी भी दशा में कार्य पूर्ण कर लिया जाए।
समीक्षा बैठक के दौरान उन्होंने एआरटीओ को निर्देशित किया कि जनपद में वाहनों के लिए उपयुक्त पार्किंग स्थलों का चिन्हांकन किया जाए तथा अवैध पार्किंग के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
शहरों में जल निकासी व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने हेतु उन्होंने नगर निकायों को निर्देशित किया कि नालों की साफ-सफाई का विशेष अभियान चलाया जाए और 10 जून तक प्रत्येक दशा में यह कार्य पूर्ण कर लिया जाए। साथ ही यह सुनिश्चित किया जाए कि सीवेज का प्रवाह किसी भी दशा में नालों में न हो।
आईजीआरएस प्रकरणों की समीक्षा करते हुए उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिकायतों का निस्तारण गुणवत्ता एवं शिकायतकर्ता की संतुष्टि को प्राथमिकता देते हुए किया जाए।
इससे पूर्व श्री शुक्ला ने जटमलपुर स्थित फिजिकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट, पिपरपाती स्थित गौशाला, कंचनपुर-बघौचघाट मार्ग, तरकुलवा ब्लॉक के बेलही गांव में पानी की टंकी तथा मॉडर्न वेटनरी पॉलीक्लिनिक का स्थलीय निरीक्षण भी किया।
समीक्षा बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रत्यूष पांडेय, प्रभागीय वन अधिकारी श्री कासरला राजू, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अनिल कुमार गुप्ता, अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री जैनेंद्र सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार सिंह सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts