पुलिस अधीक्षक देवरिया श्री विक्रान्त वीर के निर्देशन में आज दिनांक 03.07.2025 को थाना खुखुन्दू पुलिस द्वारा मोहर्रम पर्व के दृष्टिगत शांति, सौहार्द एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने हेतु फ्लैग मार्च किया गया। इस फ्लैग मार्च में थाना खुखुन्दू के प्रभारी निरीक्षक श्री कल्याण सिंह सागर सहित समस्त पुलिस बल सम्मिलित रहे ।
फ्लैग मार्च थाना परिसर से प्रारंभ होकर खुखुंदू ,जैतपुर , पड़ारी बाजार , कोला , कमहरिया , मझोवा , मठिया पठान, बालेपुर कला , परसिया भगवती , मगहरा होते हुए पुनः थाना खुखुन्दू पर समाप्त हुआ । इस दौरान पुलिस अधिकारियों द्वारा आमजन से सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने की अपील की गई एवं अफवाहों से सतर्क रहने हेतु जागरूक किया गया।
फ्लैग मार्च का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में अमन-चैन बनाए रखना, असामाजिक तत्वों पर नजर रखना एवं जनता में विश्वास बहाल करना रहा। साथ ही यह संदेश दिया गया कि पुलिस प्रशासन हर स्थिति में सजग एवं तत्पर है।
पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि मोहर्रम के अवसर पर कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया पर भड़काऊ सामग्री प्रसारित न करे, अन्यथा उसके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी।