महिला उत्पीड़न पर जनसुनवाई 07 जुलाई को निर्धारित
संबंधित अधिकारियों की उपस्थिति अनिवार्य
जिला परिवीक्षा अधिकारी अनिल कुमार सोनकर ने बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की माननीय सदस्य श्रीमती ऋतु शाही द्वारा दिनांक 07 जुलाई 2025 को पूर्वाह्न 10 बजे से जनपद देवरिया में महिला उत्पीड़न से संबंधित शिकायतों के निस्तारण हेतु महिला जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। यह कार्यक्रम वी.वी.आई.पी. गेस्ट हाउस, निरीक्षण भवन स्थित मीटिंग हॉल में सम्पन्न होगा।
इस अवसर पर वह जनपद में महिला उत्पीड़न से संबंधित प्राप्त शिकायतों की सुनवाई करेंगी तथा त्वरित कार्यवाही हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान करेंगी।
कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु सभी संबंधित अधिकारियों की उपस्थिति अपेक्षित है।