रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के नौतन हथियागढ़ गांव के पास छोटी गंडक नदी में डूबे बालक रेशान का शव रविवार को बरामद कर लिया गया।
शनिवार शाम को स्नान के दौरान डूबे 12 वर्षीय रेशान शेख की तलाश में जुटे बाढ़ राहत दल को करीब 24 घंटे बाद सफलता मिली।
शव मिलने की खबर लगते ही परिवार में कोहराम मच गया।
रेशान शेख, महुआडीह थाना क्षेत्र के सहोदरपट्टी गांव का निवासी था।
शनिवार को वह अपने कुछ साथियों के साथ नदी में स्नान करने गया था।
नहाते समय वह गहरे पानी में फिसल गया, जिसे बचाने की कोशिश की गई लेकिन कामयाबी नहीं मिली।
साथियों ने घर पहुंचकर घटना की जानकारी दी, जिसके बाद परिजन और पुलिस मौके पर पहुंचे।
घटना की सूचना मिलते ही रामपुर कारखाना पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से रेशान की तलाश शुरू की।
शनिवार शाम तक की गई कोशिशों के बावजूद बालक का पता नहीं चल सका।
पुलिस ने बाद में बाढ़ राहत बचाव दल से सहयोग की मांग की।
रविवार को 26वीं वाहिनी पीएसी गोरखपुर की बाढ़ एवं राहत बचाव टीम मौके पर पहुंची।
प्लाटून कमांडर धर्मेंद्र सिंह के नेतृत्व में कई घंटे की मेहनत के बाद शाम को रेशान का शव दुर्घटना स्थल से लगभग 300 मीटर आगे नदी में मिला।
टीम द्वारा शव को बाहर निकाले जाने के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
रामपुर कारखाना थाने के प्रभारी निरीक्षक गोरखनाथ सरोज ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
घटना से क्षेत्र में शोक का माहौल है।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, जबकि ग्रामीणों ने प्रशासन से नदी किनारे सुरक्षा के लिए आवश्यक इंतजाम करने की मांग की है।
Ask ChatGPT