खुखुंदू थाना क्षेत्र के सिसई गांव में पारिवारिक विवाद का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है।
शनिवार रात करीब आठ बजे गुजरात से लौटे शैलेश यादव ने अपनी दूसरी पत्नी को लेकर जैसे ही घर प्रवेश किया, पहली पत्नी अमृता यादव से झगड़ा शुरू हो गया।
अमृता का आरोप है कि पति और उसकी नई पत्नी ने मिलकर उसकी बेरहमी से पिटाई की और जान से मारने की कोशिश की।
अमृता यादव ने बताया कि दोनों ने मिलकर उसका गला दबाने का प्रयास किया।
उसकी चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और किसी तरह उसकी जान बचाई गई।
घटना के बाद अमृता को घर से निकाल दिया गया, जिसके बाद वह अपनी 14 वर्षीय बेटी को साथ लेकर रविवार को थाने पहुंची।
अमृता का मायका बिहार के गोपालगंज जिले के विजयीपुर थाना क्षेत्र में है।
उसने बताया कि उसकी शादी शैलेश यादव से करीब 23 साल पहले हुई थी और दोनों की एक बेटी कल्पना यादव है।
अमृता ने आरोप लगाया कि पिछले पांच साल से पति ने खर्च देना बंद कर दिया और बेटी मामा के घर रहकर पढ़ाई करने को मजबूर है।
पीड़िता ने यह भी बताया कि शैलेश गुजरात में काम करता है और हाल ही में वहीं की एक महिला से दूसरी शादी कर चुका है।
शनिवार की रात वह दूसरी पत्नी को लेकर अचानक घर पहुंचा और अमृता को निकालने लगा।
मना करने पर मारपीट की गई और गला दबाकर हत्या का प्रयास भी किया गया।
थाना प्रभारी इंस्पेक्टर कल्याण सिंह सागर ने बताया कि पीड़िता की ओर से तहरीर प्राप्त हुई है।
पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और टीम को मौके पर भेजा गया था।
जांच के आधार पर आरोपियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
#खुखुंदू #सिसईगांव #घरेलूहिंसा #AuratParAtiyachar #FirstWifeAssault #PublicTimes #GopalganjToDeoria #DomesticAbuseCase #BiharToUPNews #LegalAction #UPNews #WomensSafety