धरनी छापर चेकपोस्ट पर डीसीएम गाड़ी से पकड़ी गई बड़ी खेप
शुक्रवार भोर में बिहार के मैरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत धरनी छापर चेकपोस्ट पर पुलिस ने एक डीसीएम वाहन से अंडे के गत्तों में छिपाकर लाई जा रही 3908 लीटर चंडीगढ़ निर्मित अंग्रेजी शराब जब्त की।
चंडीगढ़ निवासी चालक गिरफ्तार, दो मोबाइल भी बरामद
पुलिस ने वाहन चालक कपिल वर्मा, निवासी चंडीगढ़ को गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से दो मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं जिनकी जांच जारी है।
5 लाख रुपये से अधिक कीमत की शराब, सीवान ले जाई जा रही थी खेप
पुलिस के अनुसार शराब की बाजार में कीमत 5 लाख रुपये से अधिक है। यह शराब चंडीगढ़ से बिहार के सीवान जिले में सप्लाई की जा रही थी।
कई ब्रांड की बोतलें जब्त, अंडा के गत्तों में छिपाकर की जा रही थी तस्करी
तस्कर ने शराब को अंडे के गत्तों के नीचे छिपाकर रखने की चाल चली थी, लेकिन वाहन चेकिंग के दौरान मैरवा पुलिस ने तस्करी की कोशिश को नाकाम कर दिया।
थानाध्यक्ष बोले – मामले की जांच जारी, किसी को नहीं बख्शा जाएगा
मैरवा थाना प्रभारी भरत साह ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है और मोबाइल डाटा की जांच की जा रही है। शराब तस्करी से जुड़े हर व्यक्ति को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी।