शराब के नशे में पति ने की मारपीट, रातभर छिपकर बचाई जान
गुरुवार रात करीब आठ बजे परसिया करकटही गांव निवासी मनीष प्रसाद ने अपनी पत्नी अमरावती देवी के साथ शराब के नशे में मारपीट की। पत्नी ने किसी तरह खुद को छिपाकर रात बिताई।
घर से भगाने की धमकी, सास-ससुर पर भी प्रताड़ना का आरोप
पीड़िता का आरोप है कि सास-ससुर भी उसे ताने मारते हैं और पति के साथ देते हैं। आए दिन उसे घर से निकालने की धमकी दी जाती है।
पांच साल की शादी, तीन साल की बेटी, पर नहीं मिला ससुराल से सहारा
अमरावती देवी की शादी मनीष प्रसाद से पांच साल पहले हुई थी। तीन साल की बेटी के साथ वह घरेलू हिंसा और मानसिक उत्पीड़न झेल रही है। पीड़िता ने बताया कि उसे परिवार में कोई समर्थन नहीं मिलता।
पुलिस पहुंची मौके पर, आरोपी पति फरार
घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस शुक्रवार को मौके पर पहुंची, लेकिन आरोपी मनीष प्रसाद घर से फरार हो चुका था। पुलिस ने दोनों पक्षों को शनिवार को थाने बुलाया है।
जांच के बाद होगी कार्रवाई: इंस्पेक्टर कल्याण सिंह सागर
थानाध्यक्ष कल्याण सिंह सागर ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। आरोपी को थाने बुलाया गया है। जांच के आधार पर आगे की आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।