भैंस के खेत में चले जाने पर हुआ विवाद, 65 वर्षीय किसान की पिटाई
बेहराडाबर गांव में गुरुवार शाम उस वक्त विवाद गहरा गया जब किसान इंदल यादव की भैंस गांव के ही जगनारायण के खेत में घुस गई। नाराज होकर आरोपियों ने इंदल यादव की लाठी-डंडों से पिटाई कर दी।
बचाव करने पहुंचे परिजनों को भी नहीं बख्शा, मारपीट कर किया घायल
जब इंदल यादव के परिजन उन्हें बचाने पहुंचे तो आरोप है कि हमलावरों ने उनके साथ भी मारपीट की। घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया।
घायल हुए लोगों को ग्रामीणों ने सीएचसी में कराया भर्ती
गंभीर रूप से घायल इंदल यादव और अन्य परिजनों को ग्रामीणों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
पीड़ित पक्ष ने थाने में दी तहरीर, अब तक नहीं हुई कोई कार्रवाई
पीड़ित परिवार का कहना है कि घटना की सूचना पुलिस को दी गई, लेकिन अब तक आरोपियों के खिलाफ कोई सख्त कदम नहीं उठाया गया, जिससे वे नाराज हैं।
पुलिस कर रही जांच, कार्रवाई का दिया भरोसा
प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और आरोपों के आधार पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।