टहलने निकली किशोरी को युवक ने जबरन मोबाइल पकड़ाया, बात करने का बनाया दबाव
रुद्रपुर क्षेत्र के गोर्रा नदी किनारे बसे एक गांव में गुरुवार शाम किशोरी अपनी मां के साथ सड़क पर टहल रही थी। इसी दौरान गांव का युवक जबरन मोबाइल देकर किशोरी से बात करने का दबाव बनाने लगा।
विरोध करने पर कहासुनी, युवक के घर वालों ने की मारपीट
किशोरी और उसकी मां द्वारा विरोध करने पर आरोपी युवक के परिजन वहां आ धमके और महिला की पिटाई कर दी। बचाव करने पहुंचे महिला के चचेरे भाई को भी बेरहमी से पीटा गया।
महिला की तहरीर पर तीन के खिलाफ मामला दर्ज, एक महिला भी नामजद
पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने शीतल माझा गांव के अंकुल यादव, अंकित यादव और एक अज्ञात महिला के खिलाफ केस दर्ज किया है।
प्रभारी निरीक्षक विनोद सिंह ने की पुष्टि, कार्रवाई जारी
प्रभारी निरीक्षक विनोद सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कार्रवाई कर रही है।
गांव में तनाव का माहौल, लोग कर रहे कड़ी कार्रवाई की मांग
घटना के बाद से गांव में तनाव व्याप्त है। स्थानीय लोग आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। किशोरी और उसके परिवार के सदस्य डरे-सहमे हैं।