रात में दरवाजे पर टहल रहे थे शंभू रौनियार, बाइक सवारों ने घेरकर किया हमला
राजपूत कटरा मोहल्ले में गुरुवार रात करीब 11:30 बजे शंभू रौनियार को दो बाइक सवारों ने अचानक घेर लिया। जब उन्होंने कारण पूछा तो हमलावरों ने लोहे की रॉड और फाइटर से उन पर हमला कर दिया।
गंभीर रूप से घायल शंभू को सीएचसी से देवरिया, फिर गोरखपुर और अब लखनऊ पीजीआई किया गया रेफर
परिवार ने गंभीर रूप से घायल शंभू को पहले सलेमपुर सीएचसी पहुंचाया, फिर हालत बिगड़ने पर मेडिकल कॉलेज देवरिया और वहां से गोरखपुर के बाद पीजीआई लखनऊ भेजा गया, जहां उनकी स्थिति बेहद नाजुक बताई जा रही है।
शोर सुनकर पहुंचे लोग, हमलावर फरार
घटना के दौरान शोर सुनकर आसपास के लोग पहुंचे, लेकिन तब तक हमलावर भाग चुके थे। हमले के बाद शंभू अचेत होकर जमीन पर गिर पड़े।
पत्नी ने दी तहरीर, पुलिस ने शुरू की जांच
घायल की पत्नी खुशबू देवी ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों पर जानलेवा हमले का आरोप लगाते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
कोतवाल बोले – जांच जारी, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
प्रभारी कोतवाल धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है और पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।