रात्रि चेकिंग के दौरान संदिग्ध बाइक सवारों ने की फायरिंग, जवाबी कार्रवाई में एक घायल
थाना खुखुंदू पुलिस टीम द्वारा मुसैला–मगहरा मार्ग पर चेकिंग के दौरान दो बाइक सवारों को रोकने का प्रयास किया गया। पुलिस को देखकर वे दोघड़ा छठ घाट की ओर भागे और फायरिंग शुरू कर दी।
पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक आरोपी के पैर में लगी गोली, मौके से दोनों गिरफ्तार
पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की, जिसमें एक आरोपी के पैर में गोली लगी। इसके बाद दोनों अभियुक्तों को पुलिस टीम ने दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया।
छठ घाट के पास झाड़ियों में छिपे थे आरोपी, पुलिस को बना लिया था निशाना
मुठभेड़ के दौरान दोनों अभियुक्त मोटरसाइकिल से गिरने के बाद छठ घाट के पेड़ों की आड़ में छिप गए और वहीं से पुलिस पर गोलीबारी शुरू कर दी।
लूट के कई मामलों में वांछित थे गिरफ्तार अभियुक्त, पहचान जारी
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार अभियुक्त लूट के कई मामलों में वांछित चल रहे थे। इनकी पहचान कर आपराधिक इतिहास की गहन जांच की जा रही है।
एसपी विक्रांत वीर ने की पुष्टि, पुलिस की तत्परता से बची बड़ी वारदात
पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने घटना की पुष्टि करते हुए पुलिस टीम की तत्परता की सराहना की और कहा कि ऐसे अपराधियों के खिलाफ लगातार अभियान जारी रहेगा।