ओवरटेक को लेकर हुआ था विवाद, रोहित विश्वकर्मा की नदी में गिरने से हुई मौत
दिनांक 8 जुलाई की रात देवरिया के पटनवा पुल के पास ओवरटेकिंग को लेकर कार और बाइक सवार युवकों के बीच विवाद हो गया। इसी दौरान रोहित विश्वकर्मा नदी में गिर गया और लापता हो गया।
शव बरामद होते ही सामने आई सच्चाई, अपहरण की कहानी निकली फर्जी
10 जुलाई को पीएसी फ्लड कंपनी की मदद से छोटी गंडक नदी में तलाश के दौरान ग्राम कोटवा से रोहित का शव बरामद हुआ। जांच में खुलासा हुआ कि मृतक के साथियों ने घटना छिपाते हुए झूठा अपहरण का मामला गढ़ा था।
गिरफ्तार चारों अभियुक्तों से बरामद हुए वाहन, धारा में हुआ बदलाव
तरकुलवा पुलिस ने चारों नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार कर वैगनआर कार और स्प्लेंडर बाइक बरामद की। प्रारंभिक धारा 140(3) बीएनएस को हटाकर अब धारा 105, 238 बीएनएस के तहत कार्यवाही की जा रही है।
नशे में थे सभी युवक, मृतक को नदी में गिरते देखा फिर भी नहीं दी कोई सूचना
पुलिस जांच में सामने आया कि सभी युवक नशे की हालत में थे। रोहित के नदी में गिरने की घटना को कार और बाइक सवारों ने देखा, लेकिन न तो परिजनों को बताया, न ही पुलिस को सूचना दी।
पुलिस टीम की सक्रियता से हुआ खुलासा, सभी आरोपियों की गिरफ्तारी व कानूनी कार्रवाई जारी
थाना तरकुलवा की पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया। शव की पहचान के बाद पोस्टमार्टम कराए जाने के साथ फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल से साक्ष्य संकलन किए।