नितेश यादव की गिरफ्तारी, गंभीर धाराओं में था वांछित
थाना मदनपुर के जमीरा गांव निवासी नितेश यादव पुत्र रंजय यादव, पॉक्सो एक्ट और बीएनएस की गंभीर धाराओं के तहत वांछित था। एकौना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर उसे नारायणपुर चौराहे से गिरफ्तार किया।
गंभीर आरोपों में दर्ज था मामला, थाना एकौना में पंजीकृत है मुकदमा
थाना एकौना पर दर्ज मुकदमा संख्या 205/2024 में आरोपी के खिलाफ धारा 137(2), 87, 65(1) बीएनएस व 4(2) पॉक्सो एक्ट के तहत मामला पंजीकृत था। पुलिस लंबे समय से उसकी तलाश कर रही थी।
एसपी के निर्देशन और सीओ रूद्रपुर के पर्यवेक्षण में हुई कार्रवाई
देवरिया के पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर के निर्देशन और सीओ रूद्रपुर हरिराम यादव के पर्यवेक्षण में चलाए जा रहे अभियान के तहत यह गिरफ्तारी संभव हो सकी।
पुलिस टीम ने मुस्तैदी से की कार्रवाई, आरोपी को भेजा गया न्यायालय
उपनिरीक्षक राजेश सोनकर, हेड कांस्टेबल विनय कुमार और कांस्टेबल अभिलोक राय की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में लिया और नियमानुसार विधिक प्रक्रिया पूरी की गई।
देवरिया पुलिस का अपराधियों के खिलाफ अभियान जारी
पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में जिले में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी का विशेष अभियान लगातार जारी है। पॉक्सो जैसे संवेदनशील मामलों में त्वरित कार्रवाई को प्राथमिकता दी जा रही है।