मुखबिर की सूचना पर आरोपी संजय सिंह उर्फ संजय राव गिरफ्तार
देवरिया के बघौचघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत हत्या के प्रयास के मामले में वांछित चल रहे अभियुक्त संजय सिंह उर्फ संजय राव को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर देवरिया धूस से गिरफ्तार किया।
घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद, विधिक कार्रवाई की गई पूरी
गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त एक अदद चाकू भी बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आवश्यक विधिक कार्रवाई कर ली है।
10 जुलाई को दो पक्षों में हुआ था विवाद, चार लोग हुए थे घायल
थाना क्षेत्र के कोयरपट्टी गांव में आपसी रंजिश को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था, जिसमें चार लोग घायल हुए। इनमें से एक घायल सूरज यादव की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ।
तीन अन्य अभियुक्त अब भी फरार, गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित
इस मामले में अन्य तीन आरोपी – आकाश, विष्णु और नितिन यादव की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें सक्रिय हैं। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही शेष अभियुक्तों को भी गिरफ्तार किया जाएगा।
पुलिस टीम की तत्परता से मिली सफलता, एसपी व क्षेत्राधिकारी के निर्देशन में हुई कार्रवाई
एसपी विक्रान्त वीर और सीओ नगर संजय कुमार रेड्डी के पर्यवेक्षण में बघौचघाट थाना प्रभारी मनीष सिंह यादव व उनकी टीम ने कार्रवाई कर सफलता हासिल की।