थाना कार्यालय में रजिस्टरों की गहन जांच, भूमि विवादों के त्वरित निस्तारण पर जोर
पुलिस अधीक्षक ने थाना कार्यालय के सभी जरूरी रजिस्टरों का निरीक्षण किया। भूमि विवाद रजिस्टर की जांच करते हुए उन्होंने सभी प्रकरण दर्ज करने और राजस्व विभाग के साथ समन्वय बनाकर शीघ्र निपटारा करने के निर्देश दिए।
हिस्ट्रीशीटरों पर रखी जाएगी कड़ी नजर, समाधान रजिस्टर पर निगरानी के निर्देश
फ्लाईशीट रजिस्टर की जांच में थाने के हिस्ट्रीशीटरों पर प्रभावी निगरानी रखने को कहा गया। वहीं समाधान रजिस्टर की समीक्षा करते हुए सभी मामलों के त्वरित निस्तारण और फीडबैक लेने के निर्देश दिए गए।
महिला हेल्प डेस्क की समीक्षा, महिला अपराधों के प्रति सजग रहने के निर्देश
एसपी ने महिला हेल्प डेस्क रजिस्टर का निरीक्षण किया और स्पष्ट निर्देश दिए कि महिला संबंधित सभी शिकायतें दर्ज हों और समयबद्ध समाधान के साथ उनका फीडबैक भी लिया जाए।
सीसीटीएनएस फॉर्म की फीडिंग में लापरवाही नहीं, IGRS मामलों का त्वरित समाधान जरूरी
कंप्यूटर कक्ष में सीसीटीएनएस पोर्टल की जानकारी लेते हुए एसपी ने सभी पुलिसकर्मियों को समय पर फॉर्म फीडिंग और IGRS प्रार्थना पत्रों का निस्तारण समय से करने का निर्देश दिया।
पिकेट व रात्रि गश्त को प्रभावी बनाने के निर्देश, थाना प्रभारी को जिम्मेदारी सौंपी गई
अपराध नियंत्रण के लिए रात्रि गश्त और पिकेट ड्यूटी को समयानुसार लगाने के आदेश दिए गए। थाना प्रभारी हवलदार राम सहित पूरे स्टाफ को क्षेत्र में सक्रियता बढ़ाने को कहा गया।