पत्नी और मां से कहासुनी के बाद कमरे में गया युवक, साड़ी के फंदे से दी जान
करमाजितपुर गांव निवासी 36 वर्षीय परमात्मा निषाद का शुक्रवार की शाम घर पर पत्नी और मां से किसी बात को लेकर विवाद हुआ। इसके बाद वह अपने कमरे में चला गया और रोशनदान से साड़ी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली।
घर वालों ने जब देखा कमरे का दृश्य, मच गया कोहराम
रात में जब परिवारजन उसे खोजते हुए कमरे तक पहुंचे, तो फंदे से लटकता हुआ शव देख सभी के होश उड़ गए। पत्नी, मां और सात साल की बेटी चीख-चीखकर रोने लगीं। शोर सुनकर ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को लिया कब्जे में, जांच शुरू
सूचना मिलने पर गौरी बाजार थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
परिवार घटना पर चुप, असल वजह पर सस्पेंस बरकरार
थानाध्यक्ष नंदा प्रसाद ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि हो सकेगी। फिलहाल परिवारजन भी सही जानकारी साझा करने से बच रहे हैं।
गांव में शोक का माहौल, हर कोई स्तब्ध
परमात्मा निषाद की मौत से गांव में मातम पसरा है। आत्महत्या के पीछे के कारणों को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं, लेकिन पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।