ससुराल से लापता हुई रानी, पिता को भेजा आखिरी संदेश
लार थाना क्षेत्र के रुच्चापार गांव निवासी 24 वर्षीय रानी की शादी सिवान (बिहार) के हुसैनगंज निवासी तूफानी शर्मा से हुई थी। बृहस्पतिवार की रात करीब 11 बजे रानी ने अपने पिता को व्हाट्सएप पर एक मैसेज भेजा जिसमें ससुराल वालों पर हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया।
मैसेज के तुरंत बाद मोबाइल हुआ बंद, परिजनों की बढ़ी चिंता
संदेश मिलते ही जब परिजनों ने रानी से संपर्क करने की कोशिश की, तो उसका मोबाइल स्विच ऑफ मिला। घबराए मायके वालों ने दूसरे नंबर पर फोन किया तो उन्हें बताया गया कि “आपकी बेटी किसी के साथ चली गई है” — यह सुनते ही घर में कोहराम मच गया।
खोजबीन के बाद भी नहीं मिला कोई सुराग, थाने में दी गई तहरीर
काफी तलाश के बाद भी रानी का कोई सुराग नहीं मिला। शुक्रवार को रानी के पिता घनश्याम गुप्ता गांव के कुछ लोगों के साथ बिहार के हुसैनगंज थाने पहुंचे और हत्या की आशंका जताते हुए तहरीर दी।
पुलिस ने शुरू की जांच, मायके वालों की आशंका गहराई
रानी के अचानक लापता होने और पहले ही हत्या की साजिश का मैसेज भेजने से मामला बेहद संदिग्ध हो गया है। हुसैनगंज थाने की पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है।
परिजन बोले – बेटी को न्याय दिलाने तक चैन नहीं लेंगे
रानी के पिता और परिवारजन का कहना है कि उन्हें बेटी की हत्या की आशंका है और वे पूरी सच्चाई सामने आने तक पुलिस से न्याय की मांग करते रहेंगे।