सलेमपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, बिहार भेजी जा रही थी ऑफिसर्स च्वाइस शराब की खेप
देवरिया जिले में पुलिस अधीक्षक श्री विक्रान्त वीर के निर्देश पर अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे “ऑपरेशन प्रहार” अभियान के अंतर्गत एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है।
13 जुलाई 2025 को अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी श्री सुनील कुमार सिंह के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी सलेमपुर श्री दीपक शुक्ल के पर्यवेक्षण में थाना सलेमपुर पुलिस ने सोनू ढाबा, बिगही सलेमपुर के पास से एक ट्रक (डम्पर) संख्या BR 01GD 2985 को रोककर तलाशी ली।
103 पेटी ऑफिसर्स च्वाइस अंग्रेजी शराब बरामद
तलाशी के दौरान 103 पेटी अवैध ऑफिसर्स च्वाइस अंग्रेजी शराब बरामद की गई, जिसे बिहार तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था। इस मामले में एक अभियुक्त निजामुद्दीन पुत्र आबिद हुसैन निवासी बभनौली, पोस्ट शेखपुरा, थाना बसंतपुर, जनपद सिवान (बिहार) को मौके पर गिरफ्तार किया गया।
अवैध तमंचा और कारतूस भी मिला
गिरफ्तार अभियुक्त के पास से एक अवैध देशी तमंचा 315 बोर और एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया, जिससे मामला और गंभीर हो गया है।
मुकदमा दर्ज, आगे की कार्रवाई जारी
सलेमपुर थाने में इस संबंध में मु0अ0सं0 225/2025, धारा 341(2) बीएनएस, 60 आबकारी अधिनियम, तथा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने नियमानुसार विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
शराब तस्करों के खिलाफ सख्त रवैया
देवरिया पुलिस ने यह स्पष्ट किया है कि अवैध शराब और हथियारों की तस्करी करने वालों के खिलाफ सख्त अभियान लगातार जारी रहेगा और जनपद में अपराध पर पूरी तरह नकेल कसने का संकल्प दोहराया गया है।