पुलिस अधीक्षक श्री विक्रान्त वीर के निर्देशन में जनपद के समस्त थानों की एंटी रोमियो टीमों द्वारा ‘मिशन शक्ति फेज-05’ और ‘शक्ति दीदी अभियान’ के तहत शनिवार को एक व्यापक जनजागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान महिलाओं और बालिकाओं को हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी देने के साथ-साथ सुरक्षा से संबंधित टेम्पलेट भी वितरित किए गए।
थाना रुद्रपुर की पहल
थाना रुद्रपुर की मिशन शक्ति दीदी टीम — महिला आरक्षी शशिकला राजभर, सोनम यादव, कोमल मौर्या, सुधा मिश्रा व पूनम यादव ने थाना क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में जाकर महिलाओं व छात्राओं को डॉयल-112, 1090 (वूमेन पावर लाइन), 181 (महिला हेल्पलाइन), 1098 (चाइल्ड हेल्पलाइन), 1076 (सीएम हेल्पलाइन), 102 व 108 (स्वास्थ्य व एंबुलेंस सेवा) जैसे सरकारी हेल्पलाइन नंबरों के बारे में जानकारी दी।
थाना सुरौली की सक्रियता
इसी तरह थाना सुरौली की मिशन शक्ति दीदी महिला आरक्षी अंजली तिवारी ने अपने क्षेत्र के कस्बों व बाजारों में जाकर महिलाओं और युवतियों को हेल्पलाइन सेवाओं के प्रति जागरूक किया और उनके सुरक्षा अधिकारों से अवगत कराया।
सभी थानों में समान मुहिम
जनपद के सभी थानों की एंटी रोमियो और मिशन शक्ति टीमों ने भी अपने-अपने थाना क्षेत्रों में धार्मिक स्थलों, सार्वजनिक स्थलों व शिक्षण संस्थानों पर जाकर टेम्पलेट वितरित किए और हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी देकर महिलाओं को सुरक्षित रहने के उपाय बताए।
उद्देश्य: सुरक्षा के प्रति आत्मनिर्भरता
इस अभियान का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर और सजग बनाना है, ताकि वे किसी भी आपात स्थिति में बिना हिचकिचाहट के सरकारी सहायता का लाभ ले सकें।
देवरिया पुलिस का संदेश स्पष्ट है – सुरक्षा आपकी, जिम्मेदारी हमारी।