जनपद देवरिया के सभी थानों पर शनिवार को “थाना समाधान दिवस” का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी दिव्या मित्तल और पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर ने थाना खुखुन्दू पर पहुंचकर जनता की समस्याएं सुनीं और तत्काल निस्तारण हेतु निर्देश जारी किए।
थाना समाधान दिवस का उद्देश्य बेहतर जनसुनवाई, पारदर्शिता में वृद्धि और पुलिस के उत्तरदायित्व को सुदृढ़ करना है। एसपी देवरिया के नेतृत्व में सभी थानों पर डेस्क सिस्टम के तहत बीट पुलिस और हल्का प्रभारियों द्वारा आम जनता की समस्याओं को दर्ज कर समाधान की दिशा में कार्य किया गया।
थाना खुखुन्दू पर कुल 21 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से 7 मामलों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। शेष मामलों के लिए पुलिस व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम गठित की गई है, जिन्हें जल्द निपटाने के निर्देश दिए गए।
समस्त थानों से कुल 186 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें 41 मामलों का मौके पर समाधान किया गया, शेष पर कार्रवाई जारी है।
समाधान दिवस के अवसर पर पुलिस व राजस्व विभाग के अधिकारी और कर्मचारीगण उपस्थित रहे, और जनता के साथ संवाद कर त्वरित समाधान की कोशिश की गई। प्रशासन की इस पहल को स्थानीय लोगों ने सकारात्मक और जनहितकारी बताया है।