अब 21 जुलाई 2025 तक किया जा सकेगा ऑनलाइन आवेदन
देवरिया | 16 जुलाई 2025
उत्तर प्रदेश सरकार के पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा संचालित ‘ओ’ लेवल एवं सी०सी०सी० कंप्यूटर प्रशिक्षण योजना के तहत आवेदन की अंतिम तिथि अब 14 जुलाई से बढ़ाकर 21 जुलाई 2025 कर दी गई है। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी अविनाश मणि त्रिपाठी ने बताया कि योजना का लाभ राज्य के उन अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के इंटरमीडिएट उत्तीर्ण बेरोजगार युवक एवं युवतियों को मिलेगा जो कंप्यूटर शिक्षा प्राप्त कर रोजगार की दिशा में आगे बढ़ना चाहते हैं।
निःशुल्क प्रशिक्षण, भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थानों से
इस योजना के अंतर्गत चयनित अभ्यर्थियों को राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (NIELIT) से संबद्ध संस्थानों के माध्यम से नि:शुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया और दस्तावेज जमा करने की अंतिम तिथि
इच्छुक उम्मीदवार योजना की वेबसाइट https://obccomputertraining.upsdc.gov.in पर जाकर 21 जुलाई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
ऑनलाइन आवेदन करने के पश्चात, अभ्यर्थियों को अपने हस्ताक्षरयुक्त आवेदन पत्र की हार्डकॉपी संबंधित प्रमाणपत्रों के साथ 21 जुलाई 2025 को सायं 5:00 बजे तक अनिवार्य रूप से जमा करनी होगी:
कार्यालय – जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, कक्ष संख्या – 134, कलेक्ट्रेट परिसर, देवरिया।