पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर के निर्देशन में 16 जुलाई को सुबह 31 स्थानों पर चला सघन अभियान
देवरिया | 16 जुलाई 2025
जनपद देवरिया में शांति, सुरक्षा और कानून-व्यवस्था को और मजबूत करने तथा आमजन में विश्वास बढ़ाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक श्री विक्रान्त वीर के निर्देशन में मंगलवार की सुबह 5:00 बजे से 8:00 बजे तक “मार्निंग वॉकर चेकिंग अभियान” चलाया गया।
इस दौरान सभी थाना प्रभारियों और बीट पुलिस अधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्र में सीधा संवाद स्थापित कर लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया। साथ ही संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की गहन चेकिंग की गई।
अभियान का मुख्य उद्देश्य:
-
आमजन से संवाद स्थापित कर मित्र पुलिसिंग को बढ़ावा देना
-
छोटे-मोटे विवादों का स्थानीय स्तर पर समाधान
-
संदिग्ध गतिविधियों और अपराधिक तत्वों पर निगरानी
-
चोरी के वाहन, तीन सवारी, बिना हेलमेट, तेज आवाज के साइलेंसर, नाबालिगों द्वारा ड्राइविंग जैसे मामलों पर कार्रवाई
-
फब्तियां कसने, लाउडस्पीकर के दुरुपयोग, अवैध असलहे और नशीले पदार्थों की तलाशी
जनता ने पुलिस की इस पहल की सराहना करते हुए सुरक्षा व्यवस्था को लेकर संतोष व्यक्त किया।
थानावार चेकिंग विवरण:
जनपद के 31 स्थानों पर चेकिंग की गई, जिसमें:
-
554 व्यक्तियों और 298 वाहनों की जांच की गई
-
4 वाहनों का ई-चालान किया गया
-
सभी थानों ने स्थानीय स्तर पर प्रभावी उपस्थिति दर्ज की
प्रमुख थानों द्वारा की गई कार्रवाई (चयनित उदाहरण):
-
थाना बरियारपुर: 37 व्यक्ति, 24 वाहन
-
थाना एकौना: 27 व्यक्ति, 18 वाहन
-
थाना बनकटा: 35 व्यक्ति, 16 वाहन
-
थाना खामपार: 35 व्यक्ति, 15 वाहन
-
थाना कोतवाली: 25 व्यक्ति, 15 वाहन
पुलिस का संदेश:
देवरिया पुलिस आमजन की सुरक्षा, विश्वास और भागीदारी को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए ऐसे अभियानों को निरंतर जारी रखेगी।