गोपालगंज में दबंगों की धमकी से डरे मछुआरे पहुंचे एसपी कार्यालय
जिले के जादोपुर थाना क्षेत्र के दर्जनों मछुआरे बुधवार को एसपी कार्यालय पहुंचे और अपनी पीड़ा पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित के सामने रखी। मछुआरों ने बताया कि क्षेत्र में कुछ दबंग किस्म के लोग जबरन उनकी पकड़ी हुई मछली छीन लेते हैं। जब वे विरोध करते हैं या मेहनत का पैसा मांगते हैं, तो उनके साथ मारपीट की जाती है।
जबरन छीनी जाती है मछली, विरोध करने पर मारपीट और जाल फेंकने की घटनाएं आम
मछुआरों का आरोप है कि दबंग लोग न सिर्फ मछली छीनते हैं, बल्कि उनके जाल को भी नदी में फेंक देते हैं। कई बार पीड़ितों को नदी में मछली पकड़ने से रोका गया और दोबारा ऐसा करने पर जान से मारने जैसी धमकियां भी दी गईं। इन घटनाओं के कारण मछुआरों की रोजी-रोटी पर संकट खड़ा हो गया है।
पूरे समुदाय में दहशत, आजीविका पर मंडरा रहा है संकट
मछुआरों ने बताया कि यह समस्या केवल एक-दो लोगों तक सीमित नहीं है, बल्कि पूरा समुदाय इस भय और उत्पीड़न का शिकार हो रहा है। कई परिवारों का भरण-पोषण ठप पड़ गया है और लोग अब डर के साये में जीने को मजबूर हैं। बच्चों की पढ़ाई, घर का खर्च और रोजमर्रा की जरूरतें पूरी करना मुश्किल हो गया है।
एसपी से की सुरक्षा की मांग, जल्द कार्रवाई की उम्मीद
मछुआरों ने एसपी से अपील की कि उन्हें सुरक्षा मुहैया कराई जाए ताकि वे निडर होकर नदी में मछली पकड़ सकें और अपने परिवार की देखभाल कर सकें। उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण तरीके से काम करने का उनका अधिकार छीना जा रहा है, जिस पर तुरंत हस्तक्षेप जरूरी है। एसपी ने मामले की जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।
न्याय की उम्मीद में मछुआरों ने जताया भरोसा, कहा – अब डर से बाहर निकलना है
एसपी से मुलाकात के बाद मछुआरों में थोड़ी राहत देखने को मिली। उन्होंने कहा कि उन्हें भरोसा है कि प्रशासन उनकी शिकायतों को गंभीरता से लेगा और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मछुआरों ने उम्मीद जताई कि अब वे बिना किसी भय के अपनी आजीविका कमा सकेंगे और समाज में सम्मान के साथ जी सकेंगे।