गोपालगंज में भारी बारिश के बाद मॉडल सदर अस्पताल में जलजमाव, इमरजेंसी वार्ड तक घुसा पानी
गोपालगंज में मूसलाधार बारिश के बाद मॉडल सदर अस्पताल का बुरा हाल हो गया है। अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड के पास घुटने भर पानी जमा हो गया है। मरीजों और उनके परिजनों को इलाज के लिए भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। चारों तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है।
स्ट्रेचर और व्हीलचेयर जलमग्न, मरीजों को उठाकर पहुंचाया जा रहा अस्पताल के भीतर
स्थिति इतनी खराब हो गई है कि मरीजों को ले जाने वाले स्ट्रेचर और व्हीलचेयर तक पानी में डूब गए हैं। परिजनों को मरीजों को गोद में उठाकर वार्ड के अंदर ले जाना पड़ रहा है। यह हालात किसी आपदा से कम नहीं हैं, जहां खुद अस्पताल एक जोखिम भरा स्थान बन गया है।
गंदे पानी में तैर रहा मेडिकल वेस्ट, संक्रमण का बड़ा खतरा
अस्पताल परिसर में जमा पानी में मेडिकल कचरा, इस्तेमाल की गई सिरिंज और अन्य जैविक अपशिष्ट तैरते दिखाई दे रहे हैं। इससे संक्रमण फैलने का खतरा गंभीर रूप से बढ़ गया है। मरीजों और उनके साथ आए लोगों को जान का खतरा बना हुआ है, लेकिन अस्पताल प्रशासन की ओर से कोई त्वरित समाधान नहीं दिख रहा।
ड्रेनेज सिस्टम की खुली पोल, सिस्टम फेल होने से बिगड़े हालात
सदर अस्पताल का ड्रेनेज सिस्टम पूरी तरह फेल हो गया है। अस्पताल प्रबंधन और नगर निकाय की लापरवाही के कारण बारिश का पानी निकल नहीं पा रहा है। यह घटना साफ तौर पर बताती है कि आपातकालीन स्थिति के लिए कोई ठोस तैयारी नहीं की गई थी।
मरीजों और परिजनों में आक्रोश, बोले – “यह अस्पताल है या तालाब?”
अस्पताल में इलाज कराने आए लोगों में भारी नाराजगी देखने को मिली। परिजनों ने कहा, “यह अस्पताल है या तालाब? जहां न डॉक्टर तक पहुंच सकते हैं, न मरीज आराम से अंदर जा सकते हैं।” लोगों ने प्रशासन से तत्काल स्थिति सुधारने की मांग की है और जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग की है।