गोपालगंज में झमाझम बारिश से जलजमाव, नगर परिषद की खुली पोल
गोपालगंज शहर में हुई तेज बारिश ने नगर परिषद की व्यवस्था की पोल खोल दी है। निचले इलाकों में पानी भरने से शहरवासी बेहाल हैं। चारों तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है और लोगों का आना-जाना मुश्किल हो गया है। प्रशासन की ओर से कोई त्वरित राहत नहीं मिल रही।
ब्रहम चौक से थाना चौक तक तीन फीट पानी, शहर की सड़कों पर बाढ़ जैसे हालात
शहर के ब्रहम चौक से थाना चौक तक सड़कें जलमग्न हो गई हैं। दुकानदारों ने बताया कि मुख्य बाजार क्षेत्र में करीब 3 फीट तक पानी भर गया है, जिससे आम जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो गया है। यह स्थिति हर साल होती है, लेकिन समाधान आज तक नहीं हुआ।
बच्चों को स्कूल जाने में परेशानी, बाइक सवार गिर रहे गड्ढों में
जलजमाव की वजह से बच्चों को स्कूल जाना मुश्किल हो गया है। कई जगहों पर बाइक सवार पानी में छिपे गड्ढों की वजह से गिरते नजर आए। लोग जान जोखिम में डालकर रास्ते पार कर रहे हैं, लेकिन प्रशासन की चुप्पी सवाल खड़े कर रही है।
90 दुकानें बंद, व्यापारियों में नाराजगी
बारिश के पानी के कारण लगभग 90 दुकानों को बंद करना पड़ा है। दुकानदारों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि यह नई समस्या नहीं है, बीते 9 वर्षों से लगातार शिकायत कर रहे हैं, लेकिन नगर परिषद और प्रशासन ने कभी गंभीरता से नहीं लिया।
नागरिकों ने प्रशासन से की जल्द निकासी की मांग
स्थानीय लोगों और व्यापारियों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि जलनिकासी की व्यवस्था तुरंत कराई जाए ताकि लोगों को राहत मिल सके। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द कोई कार्रवाई नहीं हुई तो वे आंदोलन का रास्ता अपनाने को मजबूर होंगे।