➤ बारिश में फिसली बाइक, बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल
गुरुवार को हुई हल्की बारिश में बाइक सवार का संतुलन बिगड़ गया, जिससे वह सड़क पर गिर पड़े। यह हादसा कटेया थाना क्षेत्र के साधु चौक के पास हुआ।
➤ मृतक की पहचान खुरहुरिया निवासी भूपेंद्र राय के रूप में हुई
60 वर्षीय भूपेंद्र राय अपने छोटे बेटे झूना राय के साथ जमुनहा बाजार से लौट रहे थे, तभी हादसे का शिकार हो गए।
➤ पहले कटेया अस्पताल में हुआ प्राथमिक उपचार, फिर गोरखपुर रेफर
घटना के तुरंत बाद उन्हें कटेया रेफरल अस्पताल लाया गया। हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने गोरखपुर रेफर कर दिया।
➤ रास्ते में ही टूटी सांसें, परिजन सदमे में
गोरखपुर ले जाते समय रास्ते में ही भूपेंद्र राय की मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही घर में मातम पसर गया और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
➤ स्थानीय लोगों में शोक, हादसे की जांच की मांग उठी
इस दुखद घटना से स्थानीय लोगों में भी शोक की लहर है। लोग सड़क की स्थिति और सुरक्षा को लेकर प्रशासन से सवाल कर रहे हैं।